सिवान: हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष डा. विधु शेखर पांडेय की अध्यक्षता में हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड अध्यक्षों प्रखंड प्रभारियों, युवा कांग्रेस एवं विधानसभा प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के बीच इस कार्यक्रम की आवश्यकता और इसके प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 मार्च को हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम का शुभारंभ नगर से प्रारंभ होगा। 12 मार्च से अगले दो महीने तक हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता सभी बूथों पर जाकर कांग्रेस शासन की खूबियों और भाजपा शासन की जनविरोधी नीतियों को बताएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कांग्रेस को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के द्वारा कांग्रेस पार्टी अपना खोया हुआ जनाधार वापस प्राप्त कर लेगी और जिस प्रकार अंग्रेजी हुकूमत को अहिंसक तरीके से भारत से खदेड़ दिया उसी प्रकार वर्तमान जनविरोधी मोदी सरकार को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल कर देगी। जिलाध्यक्ष ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी प्रत्येक बूथ पर पहुंचेगी और सिवान जिले की जनता को यह बताएगी कि वर्तमान शासन जिन वादों के साथ सत्ता में आई उसमें से एक भी उसने पूरा नहीं किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी तक सभी प्रखंडों में पंचायत अध्यक्षों की बैठक कर ली जाएगी। एक से छह मार्च तक सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रभारियों एवं विधानसभा प्रभारियों के साथ प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी।इस अवसर पर सुशील कुमार, डा. एहतेशाम, शिवधारी दुबे, विजय शंकर दुबे, रमाकांत सिंह, विजय शेखर चट्टान, प्रदुमन राय, रिजवान अहमद, अखिलेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।