सिवान: रामनवमी मेला को लेकर राम जन्मोत्सव समिति सदस्यों की बैठक आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: रामनवमीं सहित अन्य त्योहारों को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ रामबाबू बैठा व एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने संयुक्त रूप से की। बैठक में रामजन्मोत्सव परिवार के सदस्यों ने बताया कि 22 मार्च से रामनवमी का शुभारंभ होगा। धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हो जाती है। एसडीओ ने बताया कि 30 मार्च को शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर रुट चार्ट का भी निर्धारण कर दिया गया है। शोभा यात्रा को लेकर 156 प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बताया कि दो कंपनी द्रुतगति बल की तैनाती संवेदनशील जगहों पर की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

45 प्वाइंट पर सीसी कैमरा से निगरानी की जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरे की निगरानी में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 107 की कार्रवाई भी की जा रही है। बैठक में अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी पचरुखी, नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय, समिति के संरक्षक प्रमिल कुमार गोप, वरीय सदस्य शिवनाथ सिंह, राजीव रंजन राजू, सतीश कुमार सिंह, जयप्रकाश पाठक, आशीष अग्रवाल, संजय कुमार गुप्ता, रंजना श्रीवास्तव, लिसा लाल, पूर्व नगर सभापति अनुराधा गुप्ता, र समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here