सिवान: राम जन्मोत्सव के सफल आयोजन को ले बैठक आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों की बैठक शहर के राजेंद्र पथ स्थित भृगुनाथ भवन में सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला ने की। इस दौरान तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष ने बताया कि शहर के गांधी मैदान में 22 से 30 मार्च तक श्रीराम जन्माेत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम में प्रवचन हेतु देश के विख्यात विद्वान पहुंच रहें हैं। इस आयोजन में प्रतिदिन प्रात: परिक्रमा पूजन, मानस पाठ एवं दिन व रात में प्रवचन होगा। कानपुर से पंडित आलोक कुमार मिश्रा तथा वाराणसी से मानस गंगा प्रियंका पांडेय, पंडित मनोज कुमार मिश्रा तथा पंडित रामेश्वर उपाध्याय प्रवचन देने हेतु पधारेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि 30 मार्च को दिन में एक बजे गांधी मैदान से शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: गांधी मैदान में पहुंचकर संपन्न हो जाएगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व पार्षद अनुराधा गुप्ता, अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप, सुधीर जायसवाल, राजीव रंजन राजू, अर्जुन गुप्ता, कोषाध्यक्ष बबलू सरैया, इंजीनियर सतीश कुमार सिंह, मनीष कुमार, मुकेश कुमार बंटी, कमलेश श्रीवास्तव, देवेंद्र गुप्ता, केके आनंद, प्रकाश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।