सिवान: सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड से दो मरीज का मोबाइल चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती दो मरीज का मोबाइल गुरुवार को चोरी हो गया। पीड़ित मरीज असांव निवासी दुर्गेश कुमार व बड़रम निवासी अशोक कुमार ने बताया कि चार दिन से सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में इलाजरत हूं। गुरुवार की दोपहर वार्ड में दो से तीन की संख्या में कुछ युवक घूम रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

थोड़ी देर बाद दोनों बेड से मोबाइल की चोरी हो गई। खोजबीन के बाद भी मोबाइल नहीं मिला। दोनों मोबाइल की कीमत लगभग तीस हजार रुपया है। दोनों मरीज के स्वजनों ने बताया कि अस्पताल के वार्ड में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। वार्ड में कोई भी आता जाता है कोई रोकटोक नहीं है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी घटना होते रहती है।