सिवान: कामरेड चंद्रशेखर व श्यामनारायण की मनी पुण्यतिथि

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह भाकपा माले नेता चंद्रशेखर तथा श्याम नारायण यादव के शहादत दिवस पर शुक्रवार को संकल्प मार्च निकाला गया। इस दौरान शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। वक्ताओं व कार्यकर्ताओं ने अपराधी, सामंती तथा सांप्रदायिक ताकतों के द्वारा गरीबों की आवाज को दबाने की साजिश बताया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

WhatsApp Image 2023 03 31 at 9.13.03 PM

कहा कि जिस तरह आज आरएसएस व भाजपा द्वारा संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश की है, इससे मोदी के दीवाने युवा अब अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्हें शिक्षा व रोजगार के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इस दौरान बिंदुसार स्थित उनकी स्मृति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, एपवा नेत्री सोहिला गुप्ता, भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम, केंद्रीय कमिटी सदस्य नईमुद्दीन अंसारी, विकास यादव, अमित कुमार गोंड सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।