सिवान: स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समारहणालय सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट ने की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नियमित प्रतिरक्षण एवं टीकाकरण संबंधी अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। सिविल सर्जन ने विभिन्न स्वास्थ्य मानकों में सुधार की कोशिश करने का निर्देश दिए। कहा कि नियमित टीकाकरण, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, एनसीडी से जुड़ी सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाए। संस्थानों में ओपीड़ी व इमरजेंसी सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। संचालित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाना है। साथ ही जननी बाल सुरक्षा योजनांतर्गत लाभार्थियों के भुगतान, परिवार कल्याण आपरेशन की उपलब्धि की प्रखंडवार समीक्षा की गई। साथ ही साथ आरसीएच पोर्टल, संचारी रोग, टीबी, फाइलेरिया, मलेरिया आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

सभी आवश्यकताओं को किया जाएगा पूर्ण :

बैठक की शुरुआत में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों ने एक-एक माह का रिपोर्ट पेश किया। सभी पीएचसी में क्या-क्या जरूरत है। इसकी सूची भेजने को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि एक-एक कर सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

उपलब्ध कराई गई राशि की संबंधित मद में खर्च कर दें हिसाब :

स्वास्थ्य विभाग की वित्तीय वर्ष 2022-23 की भी समीक्षा की गई। इस दौरान सिविल सर्जन ने ससमय विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि की संबंधित मद में खर्च कर उसका हिसाब जिला मुख्यालय को देने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार पांडेय, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. एमआर रंजन, डीपीएम विशाल कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक एसरारुल हक, डीपीसी इमामूल होदा, शम्स तबरेेज सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मोजूद थे।