सिवान: एक हफ्ते से प्रतिदिन मिल रहे 50 से अधिक मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 424

0

92 नए मामले मिले शुक्रवार को

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना महामारी का असर अब तेज होने लगा है। पिछले हफ्ते से लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें में इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन 50 से अधिक संक्रमितों की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। बावजूद लोग मास्क पहनने से परहेज कर रहे हैं और संक्रमित होकर दूसरों को भी बीमार डालने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच के दौरान 92 संक्रमितों की पुष्टि की। इसके साथ ही जिले में अबतक 424 संक्रमित मिल चुके हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक एक भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। यह जिले के लिए शुभ संकेत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से काेविड किट में आवश्यक दवाइयां व मास्क दिया जा रहा है। किट में 10 एमजी एजीथ्रोमाइसिन की 10 गोली, विटामिन सी की 10 गाेली, मल्टीविटामिन की 10 गोली, जिंक टेबलेट 10 पीस, 500 एमजी का पैरासिटामोल 10 पीस संक्रमितों को दिया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा में शिक्षक समेत मिले 19 कोरोना पाजिटिव

सिवान प्रखंड क्षेत्रों में लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। दारौंदा में सात लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट से की गई, इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। वहीं दूसरी ओर सिसवन में कुल 197 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें 115 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। वहीं 82 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल एकत्रित की गई है। हुसैनगंज में 131 लोगों की जांच में चार लोग पाजिटिव मिले। जबकि बसंतपुर में 180 की जांच में 11 व महाराजगंज में 35 की जांच में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमितों को आवश्यक दवाइयां देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।