सिवान: नुपूर शर्मा की बयान के विरोध में मुस्लिम समुदाय सीवान में नहीं करेगा प्रदर्शन

0

एसडीएम के साथ मुस्लिम प्रबुद्धजनों ने लिया निर्णय

परवेज अख्तर/सिवान: इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद पैगंबर साहब के विरूद्ध की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय सोमवार को किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं करेगा. इस आशय का निर्णय शनिवार को हुई अनुमंडल दंडाधिकारी रामबाबू बैठा व एसडीपीओ जितेंद्र पांडे के साथ बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों ने लिया.बताते चलें कि सोमवार यानी 13 जून को संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा सीवान शहर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था. जिसको लेकर शनिवार को यह बैठक हुई. पदाधिकारी द्वय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में जिले की शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जायेगा. हालांकि बैठक में शामिल कई प्रबुद्धजनों ने यह मांग किया कि शांति पूर्ण प्रदर्शन के लिए डीएवी मोड़ से राजेंद्र स्टेडियम का जगह निर्धारित किया जाय. परंतु प्रशासन का कहना था कि हमे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से कोई ऐतराज नहीं है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परंतु इस नाजुक हालात में असमाजिक तत्व भी शांति व्यवस्था भंग करने के लिए नजरे गड़ाए हैं. जिनसे माहौल खराब होने की आशंका है. एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने कहा कि जिला आपका है ऐसे में आपका दायित्व बनता है कि यहां शांति स्थापित किया जाय. संषर्घ मोर्चा के सदस्यों का कहना था कि हमलोग का कार्यक्रम मुंह पर काला पट्टी बांध और हाथ में तख्ती लेकर शहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपने का था. वहीं सोशल मीडिया पर तमाम तरह की उकसाने वाले पोस्ट का मुद्दा उठाए जाने पर एसडीएम रामबाबू बैठा ने कहा कि प्रशासन उसपर नजर बनाए हुए है, और ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पदाधिकारी द्वय ने बताया कि विरोध प्रदर्शन का मुद्दा वापस लेना एक सकारात्म संदेश है. बैठक में नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, सराय ओपी थानाध्यक्ष तनवीर आलम, ओपी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद इंतखाब आलम, वक्फ बोर्ड के मंसूर आलम, डॉ ऐहतेशाम अहमद, अफजल इकबाल साना, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, सनाऊल्लाह खान सहित अन्य उपस्थित रहे.