सिवान: न्यूरोसर्जन डॉ साकिब सिद्दीकी की सेवा सीवान के मरीजों के लिए पुनः प्रारंभ

0
janch

परवेज अख्तर/सिवान: कंकडबाग पटना स्थित मेडिवर्सल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन डॉ साकिब आजाद सिद्दीकी की सेवा एकबार फिर से सीवान के मरीजों के लिए प्रारंभ हो गई है. मालूम हो कि कोविड महामारी के दुसरे लहर के कारण ओपीडी स्थगित कर दी गई थी. डॉ एसए सिद्दीकी हर महीने के दूसरे व चैथे गुरुवार को पकडी स्कूल के नजदीक गौशाला के सामने डॉ मधुरेश के स्टार हास्पिटल में मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

न्यूरोसर्जन डॉ सिद्दीकी ने बताया कि वैसे मरीज जिन्हें सिर या रीढ के हडडी की चोट, सिरदर्द, गर्दन एवं कमर का दर्द, हाथ और पैर में झुनझुनी, साइटिका, ब्रेन ट्यूमर, रीढ की हडडी का ट्यूमर, बच्चों के रीढ एवं ब्रेन का ट्यूमर, सिर का नस फटना, सिर का बडा होना या पानी भरना जैसी समस्या हो तो वे गुरुवार को संपर्क कर सकते हैं. डॉ सिद्दीकी ने बताया कि न्यूरो की बहुत सारी समस्याओं का इलाज अब नवीनतम मशीन के जरिये सहज हो गया है. मरीजों के लिए माइक्रोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी, इंडोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी, माइक्रोस्कोपिक एवं इंडोस्कोपिक स्पाईन सर्जरी, अत्याधुनिक नेविगेशन डिवाइस से ब्रेन और स्पाईन सर्जरी के साथ ब्रेन एंजियोग्राफी डीएसए की सुविधा यहां उपलब्ध है.