सिवान: टीका से घबराने व भयभीत होने की नहीं है जरुरत : सीएस

0

परवेज अख्तर/सिवान : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंटलाइन योद्धा के तौर पर काम किए कर्मियों को कोविड 19 वैक्सीन का टीका सिलसिलेवार लगाया जा रहा है। डॉक्टर, पुलिसकर्मी, प्रशासन के बाद अब नगर परिषद कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। हालांकि टीकाकरण को लेकर कुछ लाेगों में अभी भी भ्रांतियां हैं। इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने को लेकर गुरुवार को सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा नगर परिषद के सफाई कर्मियेां के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों से टीका लगवाने की अपील की। सीएस ने कहा कि कोरोना काल में साफ-सफाई को लेकर कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खुद को सुरक्षित रखने के साथ शहरवासियों को सुरक्षित रखने में नगर परिषद के कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा था। शहर में फैले कचरा की नियमित साफ-सफाई कराने में जुटे रहे। सफाई उपरांत ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने और शहर को सैनिटाइज करने का काम कई माह तक कर्मियों ने बेहतर ढंग से कर लोगों को संक्रमण से सुरक्षा प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि टीका से घबराने और भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है। माैके पर कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, प्रधान लिपिक विजय शंकर सिंह सहित सफाईकर्मी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali