सिवान: नप सभापति ने पीसीसी सड़क व नाला का किया शिलान्यास

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के वार्ड नंबर 27 लक्ष्मीपुर मोहल्ला में दो स्थानों पर अलग-अलग बनने वाले पीसीसी सड़क व नाला का शिलान्यास शनिवार को नगर परिषद के सभापति सिंधु सिंह ने किया. इन दोनों योजनाओं पर करीब 19 लाख 46 हजार 122 रुपया खर्च होगा. जिसमें विनय पांडेय के घर से आगे तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण पर 12 लाख 8 हजार 911 रुपया और आंदर मुख्य सड़क के पूर्व राम अयोध्या सोनी के घर से सतीश तिवारी के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण पर 7 लाख 37 जार 211 रुपया खर्च होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

नप सभापति सिंधु सिंह ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है. सभी वार्डों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. संवेदकों को कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा. साथ ही गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करने की हिदायत दी. आगे कहा कि शहरी क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे. नागरिकों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता रही है. मौके पर पार्षद प्रमिला देवी, पूर्व पार्षद धनंजय सिंह, संवेदक बबन चौधरी, राज कुमार यादव, रामप्रवेश चौधरी, सुरेंद्र यादव, बलिराम साह, बांका साह, नगेंद्र यादव मौजूद रहे.