सिवान: 29 वां स्थापना दिवस पर गायघाट शेल्टर होम घटना के खिलाफ सपा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

0

परवेज अख्तर/सिवान: एपवा ने 29 वें स्थापना दिवस पर शहर के ललित बस स्टैंड से एक मार्च निकालकर गोपालगंज मोड़ जेपी चौक अस्पताल मोड़ होते हुए पुनः जेपी चौक पर आकर एक सभा में तब्दील हो गया. सभा में मार्च का नेतृत्व जिला सचिव सोहिला गुप्ता, अध्यक्ष मालती देवी व उपाध्यक्ष स्वर्णिमा सिंह ने किया. मार्च में सोहिला गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के ऊपर जुल्म इनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले या आधी आबादी के मान सम्मान हक अधिकार दिलाने वाले महिला संगठन का 29 वां स्थापना दिवस मनाया गया तो वहीं दूसरी तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे देने वाले सरकार पटना गायघाट शेल्टर होम में बच्चियों के साथ जो शर्मसार करने वाली घटना हुई है उस पर कार्रवाई करने के लिए यह मार्च का आयोजन किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके पहले देश को झकझोर देने वाली घटना मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड में हुआ था. मार्च शहर के ललित बस स्टैंड से निकलते हुए जेपी चौक पर सभा में तब्दील हो गई. सभा के दौरान विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गयी. इस मौके पर जिला पार्षद मंजू देवी, सभापति देवी, रसोईया संग की नेता कुंती देवी, उषा देवी, रामावती देवी, ज्ञांती ठाकुर, मुखिया रीता देवी इत्यादि शामिल थे.