सिवान: 14 मई को जिले में 17 केंद्रों पर 10 हजार 422 परीक्षार्थी देंगे लिखित परीक्षा

0

सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी लिखित परीक्षा

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना द्वारा 14 मई को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 17 केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 10 हजार 422 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा एक पाली में 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग टाइम नौ बजे निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को हर हाल में 9 बजकर 40 मिनट तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा। इसके बाद अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद सभागार में डीएम मुकुुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर एडीएम जावेद अहसन अंसारी की अध्यक्षता में प्रेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई। इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

एडमिट कार्ड के साथ एक और पहचान पत्र लाना होगा :

अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के साथ एक और पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा हाल में मोबाइल सहित किसी भी तरह के अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर रोक रहेगी। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एडीएम ने बताया कि परीक्षा के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। परीक्षा के दौरान यातायात सुचारु रखने की जिम्मेदारी यातायात थानाध्यक्ष को दी गई है ताकि शहर में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here