सिवान: सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए 30 नवंबर तक होगा आनलाइन आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन आठ जनवरी को होगा। सैनिक स्कूलों में छठवीं व नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट एआइएसएसइइ डाट एनटीए डाट एनआइसी डाट इन पर 30 नवंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने निर्देश भी जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए एआइएसएसइइ परीक्षा 150 मिनट (2 घंटे 30 मिनट) की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा नौवीं के लिए परीक्षा 180 मिनट (3 घंटे) के लिए आयोजित की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उम्मीदवारों को सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए एलिजिबल होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक और एआइएसएसइइ 2022 के सभी विषयों में कुल 40 फीसदी अंक लाने होंगे। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2023 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2023 को 13 से 15 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों/ ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 550 रुपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।