सिवान: यू डायस प्लस के तहत सभी सरकारी व निजी स्कूलों का डाटा संग्रहण कर की जाएगी आनलाइन इंट्री

0

परवेज अख्तर/सिवान: सरकार द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं। इसी प्रयास के साथ शिक्षा मंत्रालय के तहत यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फार एजुकेशन प्लस पोर्टल का निर्माण किया गया है। इसमें सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों से संबंधित डाटा एकत्रित किया जाना है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में संचालित सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल व प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों का डाटा संग्रहित कर उसकी आनलाइन इंट्री की जानी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि यू डायस प्लस रियल टाइम डाटा प्रदान करता है। ऐसे में सभी स्कूलों को इस पोर्टल पर अपना विवरण दर्ज करना अनिवार्य है। यह पोर्टल स्कूल के शिक्षकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे स्कूल के रोजाना रिपोर्ट संस्करण के लिए आनलाइन पोर्टल पर वास्तविक समय के डाटा को रखना बहुत सरल होगा।