सिवान: राशन कार्ड वितरण को ले शिक्षकों की पंचायतवार नियुक्ति

0
rasan card

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने प्रखंड के 17 पंचायतों में 19 से 25 जनवरी तक राशन कार्ड वितरण के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्त शिक्षक शैक्षणिक कार्य करते हुए राशन कार्ड का वितरण करेंगे। इस दौरान प्रत्येक राशन कार्डधारी से दो रुपये लेकर प्रखंड नाजिर के पास धनराशि को जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंड के पिनर्थु खुर्द पंचायत में शिक्षक वीरेंद्र राम, दिलीप कुमार सिंह एवं विकास मित्र हरिलाल राम, करसौत पंचायत में शिक्षक अमित रंजन, धर्मेंद्र कुमार मांझी एवं मधुसूदन सिंह, पकवलिया पंचायत में शिक्षक दिनेश यादव, मुकेश कुमार भास्कर एवं प्रभात कुमार सिंह, रमसापुर पंचायत में शिक्षक अनिल प्रसाद, उपेंद्र कुमार एवं सर्वजीत राम, हड़सर पंचायत में शिक्षक शंभू शरण राय, राजू राय एवं रामधनी पड़ित, सिरसांव पंचायत में शिक्षक त्रिलोकी नाथ साह, रामकिशोर राम एवं श्रीनिवास गुप्ता, कौथुआ सारंगपुर पंचायत में ईश्वर नाथ कुशवाहा एवं राजेश कुमार महतो, रुकुंदीपुर पंचायत में शिक्षक रमेश मांझी, रंजन कुमार एवं कृष्णा राम, बालबंगरा पंचायत में सूर्यनाथ चौहान एवं उमेश कुमार साह, रामगढ़ा पंचायत में शिक्षक नवीन कुमार तिवारी एवं मंटू कुमार सिंह, रसूलपुर पंचायत में राम अवतार गिरि एवं दीपक कुमार सिंह, मड़सरा पंचायत में शिक्षक विनोद कुमार मांझी एवं रामकिशुन, कोड़ारी कला पंचायत में शिक्षक राघवेंद्र भारती, संजय कुमार प्रसाद एवं हरेंद्र गिरि, शेरही पंचायत में शिक्षक सुदीश महतो, पारस पंडित एवं धनंजय राम, बगौरा पंचायत में शिक्षक रामबाबू प्रसाद, कुणाल कश्यप एवं डा. मिथिलेश कुमार, जलालपुर पंचायत में रामनाथ सिंह, पासपति राम एवं शिवकुमार साह एवं पांडेयपुर पंचायत में चंद्रशेखर सिंह, अजय तिवारी एवं रामप्रवेश यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये सभी शिक्षक एवं विकास मित्र प्रखंड कार्यालय वितरण पंजी एवं राशन कार्ड का उठाव कर पंचायतों में वितरण का कार्य करेंगे। सभी को कोविड गाइडलाइन के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM