सिवान: नगर थाना में बुलाई गई शांति समिति की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित ने किया. बैठक में प्रेम सौहार्द भाईचारा का पर्व होली तथा आस्था का पर्व शबे बरात को प्रेम और भाईचारा मनाने पर विचार विमर्श किया गया. सीवान सदर की राजस्व पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने शांति समिति के सदस्यों से होली और शबे बरात को प्रेम और भाईचारा से मनाने का अपील किया. सभा अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों तथा होलिका दहन के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई भी पर्व त्यौहार नहीं मनाया गया है, निश्चित रूप से इस बार भीड़ होगी लोगों में उल्लास होगा ऐसी स्थिति में हमें बहुत ही संजीदगी प्रेम, भाईचारा के साथ शबे बरात और होली को मनाना है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्री पंडित ने होलिका दहन समिति से आग्रह किया है कि वे ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दे तथा थाना में आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त करें. होलिका दहन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि 17 मार्च को होलिका दहन होगी तथा 19 मार्च को होली मनाया जाएगा. होलिका दहन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की होलिका दहन के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति होगी. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप, राजीव रंजन राजू, विकास कुमार सिंह जीसू, पंकज सर्राफ, मुमताज अहमद,उमेर फरीद,मलिह अहमद खान, मोहम्मद शमशीर, सलीम सिद्दीकी,शंकर प्रसाद ,मोहम्मद कलीम, बबलू साह, गणेश कसेरा, के के आनंद, सनी कुमार, डॉ अली अकबर, राजकुमार बांसफोर, प्रोफेसर, अमित कुमार सिंह सोनू, सैयद माज अर्फी, सलीम सिद्दीकी, मोहम्मद इजहार उपस्थित थे.