सिवान: सात साल बाद नहीं चालू हुआ प्लेटफार्म नंबर पांच

0
  • प्लेटफार्म नंबर एक से अप व प्लेटफार्म नंबर दो- तीन से डाउन लाइन की ट्रेनों का होता है परिचालन
  • रात्रि में एक नंबर प्लेटफार्म पर नहीं आती हैं किसी लाइन की ट्रेनें

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान जंक्शन पर करीब सात साल से लाइन नंबर सात पर प्लेटफार्म नंबर पांच का निर्माण किया जा रहा है। करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बाद प्लेटफार्म नंबर पांच यात्रियों की सुविधा के लिए उपयोग में नहीं है। जबकि विभाग की मानें तो इस प्लेटफार्म का निर्माण हो चुका है। विभाग द्वारा यात्री शेड एवं कोच डिस्प्ले बोर्ड भी लगा दिया गया है। बावजूद इसके इस प्लेटफार्म का उद्धाटन नहीं हो पाया है। मिली जानकारी अनुसार पश्चिमी छोर से इंटरलॉकिंग का काम तो हो चुका है लेकिन पूर्वी छोर से इंटरलाकिंग नहीं होने से सिग्नल का काम हस्तचालित किया जाता है। फिलहाल व्यवस्था के अनुसार प्लेटफार्म नंबर एक से अप साइड व प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन से डाउन साइड की ट्रेनों का परिचालन होता है। बता दें कि रात्रि में नौ बजे के बाद प्लेटफार्म संख्या एक यार्ड में बदल जाता है। सुबह में गोरखपुर एवं छपरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन खड़ी हो जाती है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

कहते हैं अधिकारी

प्लेटफार्म नंबर पांच का काम पूरा हो चुका है। यार्ड में सिग्नल का काम बाकी है इसलिए ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो रहा है। उसके लिए एक समय देखकर काम पूरा कर लिया जाएगा।

अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी