सिवान: बगौरा व शेखपुरा में खिलाड़ियों का रहा जलवा

0

पकवलिया को हरा बगौरा ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा पुरानी बाजार के समीप चल रहे शॉटपिच टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को बगौरा बनाम पकवलिया टीम के बीच खेला गया। इसमें बगौरा की टीम ने एक रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर बगौरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी पकवलिया की टीम 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 168 रन ही बनाई। इस प्रकार बगौरा की टीम एक रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच में 90 रन बनाने वाले बगौरा टीम के सौरभ बाबा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पकवलिया टीम के अखलेंद्र को मिला। मैच में अंपायर प्रकाश सिंह और विपुल शर्मा थे। कमेंटेटर मनीष मिश्रा, मुकेश राम, स्कोरर कुर्बान अंसारी, इरशाद, सोनू साह थे। विजेता टीम को जिला पार्षद हितेश कुमार, भाजपा नेता कपिलदेव सिंह, पूजा देवी, शंभू सिंह, मानवेंद्र सिंह, राजेश श्रीवास्तव, गुड्डू शर्मा, विनोद प्रसाद, मुकेश मोदी, मनीष पाठक, अर्जुन पटेल, विकास सिंह, योगेंद्र यादव, दीपक सिंह, राहुल गुप्ता, संजीत राउड़ी, मोहित माही, पप्पू कुमार, संटू सोहैल ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शेखपुरा की टीम आठ रन से विजयी

हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा में चल रहे शॉट बाउंड्री क्रिकेट का फाइनल मैच शेखपुरा बनाम हुसैनगंज टीम के बीच खेला गया। इसमें शेखपुरा की टीम ने हुसैनगंज को 8 रन से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर शेखपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शेखपुरा की टीम 10 ओवरों के मैच में 64 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में खेलने उतरी हुसैनगंज की टीम 10 ओवर में 56 रन ही बना सकी। इस प्रकार शेखपुरा की टीम आठ रन से जीत दर्ज कर ली। शेखपुरा टीम के इमरान को मैन ऑफ द मैच तथा आसिफ खान को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। रघुनाथपुर के शेखपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि हामिद राजा खान उर्फ डब्लू खान द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया। टूर्नामेंट कर आयोजनकर्ता जीशान खान, अमीर तौसीफ, मंजूर खान, ताजू खान, आकिब, तनवीर अब्दुल्ला अजमेर, राजा खान, बैतुहल्लाह खान, अफजल खान थे। मैच के अंपायर पिटू खान, भोलू खान तथा स्कोरर फैसल खान, मनीष कुमार , अरमान अली, परवेज खान सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।