सिवान पुलिस आतंकवादी संगठन से जोड़कर कर रही है अनुसंधान

  • हवाला गिरोह के फरार सदस्यों कि गिरफ्तारी के लिए रातभर गोपालगंज सहित जिले में चली छापेमारी
  • हवाला गिरोह के मुख्य सरगना राजकुमार के गिरफ्तारी के बाद खुलेगा राज
  • हथियार और रुपए की जांच में जुटी पुलिस

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सऊदी से रुपये मंगवाकर पाकिस्तान सहित अन्य दूसरे देशों में करोड़ों रुपये भेजने वाले अंतर्राष्ट्रीय हवाला गिरोह के तीन सदस्यों की तलास में रातभर पुलिस गोपालगंज व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी करती रही. हालंकि अंत में पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. बताते चलें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के हरेंद्र सिंह के घर गोपालगंज से कुछ लोग एकत्रित होकर विदेशी पैसे का हिसाब कर रहे हैं. इसके बाद एसपी ने एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब वहां पर छापेमारी की तो वहां से एक राइफल,एक रिवॉल्वर,18 गोलियां, वाहन,2.67 लाख रुपये,24 सिमकार्ड,19 डेविट कार्ड, 01 लैपटॉप,01 स्वाइप मशीन, 06 मोबाइल, एक पैन कार्ड एवं विभिन्न व्यक्तियों के बैंक पासबुक बरामद किया था. जबकि मौके से हवाला गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर लिया.वहीं फरार गिरोह के मुख्य सरगना राजकुमार शर्मा, विश्वजीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात्रि भगवानपुर हाट पुलिस ने गोपालगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जिले में भी छापेमारी हुई परंतु पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग सकी.

आतंक आतंकवादी संगठन से जोड़कर की जा रही है जांच

एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आतंकवादी गतिविधि की भी जांच हो रही है. क्योंकि पाकिस्तान पैसा भेजा गया है इसलिए जांच हो रही है. कहीं यह पैसा आतंकवादी गतिविधि के लिए तो नहीं भेजा जा रहा है. लेकिन जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर यह पैसा पाकिस्तान किस लिए भेजा जा रहा था और इस पैसे का उपयोग किस काम में किया जा रहा था. लेकिन जब पाकिस्तान भेजने की बात सामने आई है तो जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हथियार और रुपए की जांच में जुटी पुलिस बताते चले कि गिरफ्तार हवाला गिरोह के सदस्यों के पास से हथियार और गोलियों की बरामदगी हुई है .हालांकि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों का कहना है कि यह हथियार लाइसेंसी है और अरुणाचल प्रदेश से लाइसेंस प्राप्त हुआ है. लेकिन इस संबंध में पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि हथियार की जांच की जा रही है तब जाकर यह स्पष्ट होगा कि हथियार अवैध है या लाइसेंसी.उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान रुपए भेजने की विशेष जांच की जा रही है कहीं यह पैसा आतंकवादी घटनाओं में तो प्रयोग नहीं हो रहा है. टीम बनाकर और राज्य तथा देश स्तर की जांच एजेंसी के माध्यम से कराई जाएगी.

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024