सिवान: त्योहार को लेकर शहर में जगह-जगह गश्त कर रही पुलिस

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस चौकस है और हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखना चाहती है। गुरुवार को भी शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लोगों की भीड़ थी। लोग जरूरत का सामान खरीदारी को लेकर अपने-अपने घरों से निकले थे। रंग-गुलाल व पिचकारी, टोपी व अन्य सामानों से ठेलों के अलावा कई दुकानें भी सजी हैं। किराना दुकानों पर भी अधिक भीड़-भाड़ दिखायी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लिहाजा शहर का बुबुनिया मोड़, जेपी चौक, गोपालगंज मोड़, महादेवा रोड, स्टेशन रोड, बड़हरिया बस स्टैंड सहित अन्य महत्वपूर्ण इलाकों में भी पुलिस गश्ती दल ड्यूटी पर तैनात दिखा। बताया गया कि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है और उन्हें अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहने व विधि व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गयी है। दोनों ही पर्वों को लेकर पहले ही सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर लोगों को आवश्यक जानकारी मुहैया करा दी गयी है। होली के अवसर पर डीजे आदि को प्रतिबंधित कर दिया गया है।