सिवान: वरीय अधिवक्ता तारकेश्वर प्रसाद सिंह का निधन, शोक संतप्त अधिवक्ताओं ने नहीं किया कोई न्यायिक कार्य

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता तारकेश्वर प्रसाद सिंह के निधन की सूचना उनके छोटे पुत्र अधिवक्ता विकास कुमार सिंह ने संघ कार्यालय को दी। तारकेश्वर प्रसाद सिंह के निधन की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि एक ही दिन पूर्व वरीय अधिवक्ता दीपनारायण सिंह के निधन से अधिवक्तागण उबर भी नहीं पाए थे कि तारकेश्वर प्रसाद सिंह के निधन की सूचना उनके लिए वज्राघात से कम नहीं थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

तारकेश्वर प्रसाद सिंह अधिवक्ताओं के लिए एक प्रशासनिक व्यक्ति ही नहीं बल्कि अनुशासन को मानने वाले कर्तव्यनिष्ठ एवं सभी अधिवक्ताओं के लिए मित्रवत खड़ा रहते थे। उनकी उपस्थिति में अधिवक्ता संघ का निर्वाचन होता था तथा वे निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका भी निभाते रहे थे। वरीय अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, बृजमोहन रस्तोगी, घनश्याम नाथ तिवारी, अंजनी कुमार सिंह, गणेश राम, राजीव रंजन राजू, वरीय अधिवक्ता वैद्यनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत करीब अनेक अधिवक्ताओं ने शोक सभा में अपने प्रिय अधिवक्ता तारकेश्वर प्रसाद सिंह को अपने भाव व्यक्त करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।