सिवान: शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए चेकपोस्ट पर तैनात होंगे निजी सुरक्षा गार्ड

0
police

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए विभिन्न चेकपोस्टों पर निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी। ये सुरक्षा कर्मी पुलिस के साथ जांच के क्रम में सहयोग करेंगे। इसको लेकर विभागीय निर्देश के बाद तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मामले में उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि वर्तमान समय में जवानों की कमी है। इस कारण बैठक में दिशा-निर्देश मिला है कि पटना से ही निजी सुरक्षा गार्ड एजेंसी से लेकर भेजा जाएगा। इन सुरक्षा कर्मियों की तैनाती जिले के विभिन्न चेक पोस्टों पर होगी। पुलिस जवानों के साथ निजी सुरक्षा गार्ड जांच करेंगे। बता दें कि पूर्णत पाबंदी के बावजूद अवैध शराब बेचने का काम धड़ल्ले से जारी है। शराब धंधेबाज खुलेआम कही पर भी शराब बेचने का काम कर रहे हैं। हालांकि इन पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है लेकिन धंधेबाजों को कार्रवाई का कोई डर नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी, मैरवा, नौतन सहित जिले के अन्य बार्डर पर होगी तैनाती

जानकारी के अनुसार गुठनी के मेहरौना, मैरवा और नौतन प्रखंड की सीमा जो यूपी की सीमा से लगती हैं वहां निजी सुरक्षा कर्मियों की विशेष रूप से तैनाती होगी। ये सुरक्षा कर्मी यूपी से आने वाली संदिग्ध वाहनों की जांच पुलिस कर्मियों संग करेंगे और धरपकड़ में भी पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। बता दें कि यूपी के रास्ते मेहरौना बार्डर होकर अक्सर शराब धंधेबाज हरियाणा, पंजाब, यूपी के विभिन्न जिलों से शराब की खेप को बड़े वाहनों में लोड कर भेजते हैं और गाड़ियों की बेहतर तरीके से जांच नहीं होने के कारण शराब की खेप आसानी से धंधेबाजों तक पहुंच जाती है।