सिवान: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं में शामिल नल जल एवं नली गली योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने प्रशासनिक स्वीकृति एवं योजना कार्य के पूर्ण होने के अनुसार से मेजरमेंट बुक का इंट्री सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तीन दिनों के अंदर मेजरमेंट बुक के राशि का फार्मेट बनाने एवं सात दिनों के अंदर एमबी का इंट्री कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, आवास प्लस प्रोग्रेस रिपोर्ट आदि की समीक्षा की गई। साथ ही साथ सतत जीविकोपार्जन योजना, अमृत सरोवर, सार्वजनिक कुओं को चिह्नित कर उनका जीर्णोद्धार करने एवं मनरेगा के प्रोग्रेस रिपोर्ट की भी बिंदुवार समीक्षा हुई।

ई-सुविधा पोर्टल पर लाभुकों की सूची की इंट्री प्रतिदिन करने के निर्देश :

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के अंतर्गत लाभुकों को योजना का समुचित लाभ नहीं मिलने के संबंध में निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में जिले के सभी पंचायत एवं नगर निकाय का सक्रिय खाता ई-सुविधा पोर्टल पर क्रियाशील होना चाहिए तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी ई-सुविधा पोर्टल पर लाभुकों की सूची की इंट्री प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना जो कि बीडीओ लागिन पर त्रुटि सुधार हेतु लंबित आवेदन पत्र है एवं अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत सचिव से भौतिक जांच कराकर प्रतिवेदन मूल आवेदन सहित जिला सामाजिक कोषांग को भेजना सुनिश्चित करेंगे एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा इसका अनुपालन करते विवरणी भेजना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, डीआरडीए निदेशक शाहबाज खान, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा हिमांशु पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024