सिवान: अवैध वेंडरिंग करते तीन युवकों आरपीएफ ने पकड़ा

0

परवेज अख्तर/सिवान: डीसीआइ और आरपीएफ ने शुक्रवार को संयुक्त अभियान चलकर तीन अवैध वेंडर को पकड़ है। उपनिरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया कि आरपीएफ और मंडल बाणिज्य निरीक्षक विशाल कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जंक्सन परीक्षेत्र मे अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान के तहत निगरानी के क्रम मे पश्चिमी यार्ड मे रेल ओवर ब्रिज के बगल मे रेल परीक्षेत्र मे तीन व्यक्ति गते मे फल(सेव,संतरा) बेचते हुए पाये गये।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उनके पास रेल परीक्षेत्र मे ग्राहकी के बावत कोई लाइसेंस या अधिकार पत्र नहीं मिला। उक्त के विरुद्ध आरपीएफ पर मु.अ.स.-120/23 से 122/23 अंतर्गत धारा 144 रे. अधि. पंजीकृत किया गया। पकड़े गए में नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी मुन्ना राम, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर निवासी उमेश साह, लक्ष्मीपुर निवासी विक्की कुमार है।