सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री अजय कुमार यादव ने कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी को पकड़ा

0

परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार को सिवान स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने उभर कर आ रही है कि जहां वरिष्ठ मंडल सूरक्षा आयुक्त वराणसी डॉ.अभिषेक कुमार एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा श्री अमित गुंजन के आदेशानुसार तथा प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान श्री अजय कुमार यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक श्री अभिषेक बहादुर सिंह साथ गाड़ी संख्या 12554 एस्कॉर्ट पार्टी के…..हेड कांस्टेबल साहब यादव,कांस्टेबल श्री राजेश यादव तथा कांस्टेबल श्री सुधीर श्रीवास्तव व महिला कांस्टेबल कलावती देवी व नेहा देवी सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर ईस्ट के द्वारा कोच नं- B-2 सीट संख्या 48  पर यात्रा कर रहे युवक के पास एक बैग में ग्लेडियस ब्रांड की 8 बोतल सभी 750 ml प्रति मूल्य 610 ,रॉयल स्टैग 7 बोतल प्रत्येक 750ml प्रति मूल्य 670 ,ब्लेंडर्स प्राइड एक बोतल 750 ml प्रति 910 एवं 8 PM फ्रूटी पाउच 5 नग सभी 180ml  प्रति 110 सभी का कुल मूल्य 11030 मिला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार राज्य में प्रतिबंधित शराब जप्त किया गया। लिखित तहरीर के साथ अभियुक्त आदित्य सागर उम्र 19 वर्ष पुत्र राजा मकान नंबर 38  फेथफुल गंज पर थाना कैंट जिला कानपुर नगर बरामद प्रतिबंधित शराब सह अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस सिवान को सुपुर्द किया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा कांड संख्या 03/ 2022 बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 30a पंजीकृत किया गया। इस मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक विपिन कुमार सिंह राजकीय रेल पुलिस सिवान द्वारा की जाएगी।यहां बताते चले की प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान श्री अजय कुमार यादव के द्वारा सिवान स्टेशन से गुजरने वाले विभिन्न ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाई जा रही है। जिसके चलते शराब कारोबारियों के साथ साथ विभिन्न ट्रेनों में सफर कर रहे असामाजिक तत्वों में भी हड़कंप मचा हुआ है।