सिवान: गणतंत्र दिवस नजदीक आते जंक्शन पर आरपीएफ ने चलाया जांच अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान: गणतंत्र दिवस नजदीक आते ही जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है। मंगलवार की सुबह आरपीएफ के नेतृत्व में सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग रूम, पार्सल कार्यालय, ट्रेन, प्लेटफार्म पर सघन जांच की गई। वहीं जंक्शन से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट, बाघ एक्सप्रेस, समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेनों के कोच में संदिग्ध वस्तुओं और सामान की विशेष रूप से जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि यह जांच 26 जनवरी को लेकर रेलवे के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग के साथ ही साथ रेल यात्रियों को सतर्कता के लिए जागरूक भी किया गया। जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर सिपाहियों ने सघन चेकिंग की। जंक्शन पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। इस दौरान आरपीएफ की टीम ने स्टेशन के मुख्य द्वार, वाहन स्टैंड, आरक्षण केंद्र समेत सभी स्थानों पर जांच करते हुए यात्रियों को जागरूक किया।