सिवान: बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले के खिलाफ चलाएं विशेष अभियान

0
police

सड़क को मोटरेबल रखने के लिए नियमित रूप से करें साइट विजिट

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए कई दिशा-निर्देश

परवेज अख्तर/सिवान: कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम अमित कुमार पांडेय ने की। बैठक में सड़क सुरक्षा, जाम की समस्या, सड़क मरम्मत, बिहार मोटरगाड़ी नियमावली, 2021 के तहत दुर्घटना दावा, घायलों की मदद व यातायात नियमो के संबंध में जागरुकता को लेकर व्यापक चर्चा की गई। डीएम ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से सड़क दुर्घटना के कारण, ब्लैक स्पॉट को दूर करने के उपाय, सड़क जहां सड़क दुर्घटना हादसे ज्यादा होते हैं उनकी मरम्मत व जाम की समस्या की समीक्षा की गई। बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर जुर्माना व अन्य कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। जिले में सड़क निर्माण व पुल निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सड़क को मोटरेबल रखने के लिए नियमित रूप से साइट का विजिट करें साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग करे।

जिले में दुर्घटना बाहुल्य वलनरेबल स्पॉट्स व संभावित ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थलों पर आवश्यक सुधार व यातायात पुलिसकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया ताकि जिले में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। इसी क्रम में डीएम ने सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल मदद करने वाले लोगों को चयनित करने का निर्देश दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त को समय से अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने व सम्मानित करने के लिए ऐसे लोगो की सूची जिला में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस व यातायात विभाग, परिवहन विभाग, पथ निर्माण विभाग की भूमिका को लेकर विचार विमर्श किया गया, साथ ही संबंधित विभागों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, प्रभारी डीटीओ प्रमोद कुमार, डीईओ मिथिलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता व पथ प्रमंडल समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।