सिवान: तीसरे दिन भी सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी

0
hadtal
  • नगर परिषद गेट पर नारेबाजी, सरकार निशाने पर
  • गंदगी के बीच पूजा के लिए खरीदारी करने लोग पहुंचे बाजार

परवेज अख्तर/सिवान: पूरे बिहार समेत सीवान नगर परिषद के कर्मचारी भी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इससे शहर में सफाई की स्थिति चरमरा गई है। हरितालिका तीज जैसे बड़े त्योहार के दिन भी लोगों को गंदगी के बीच बाजार खरीदारी के लिए जाना पड़ा। संध्या में व्रती महिलाएं गंदगी पार कर पूजा करने के लिए मंदिर पूजा करने पहुंची। इधर, हड़ताल के तीसरे दिन गुरुवार को नगर परिषद गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी किए। इस दौरान सभी संविदा व दैनिक कर्मियों को नियमित करने व नियमित कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग की। इधर, अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में सीवान नगर परिषद के कर्मियों का नेतृत्व मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गोंड कर रहे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सभी कर्मी आज तीन दिनों से हड़ताल पर है, लेकिन हिटलर शाही सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। नीतीश सरकार को गरीब व मजदूर विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। कर्मियों का वेतन 7 हजार व 9 हजार है जिसमे कर्मी 10 दिन भी सही से परिवार का गुजारा नहीं कर पा रहे है। जो स्थाई है उनको भी सातवें वेतनमान व प्रमोशन आज तक नहीं मिला जो काफी दुखद है। कहा कि अब पूरे बिहार के कर्मियो ने ठाना है कि जंबतक सरकार संविदा कर्मी को स्थाई करने के साथ ही सभी 12 सूत्री मांग नहीं मानती हड़ताल जारी रहेगी। मौके पर संजय रावत, शत्रुधन बांससफोर, प्रदीप बांसफोर, जफर अली, ओमराज, कैलाश, नसीम आजाद समेत अन्य शामिल थे।