सिवान: पुुराने वर्ष को अलविदा कह नव वर्ष के जश्न मनाने की तैयारी में जुटे युवा

0

विभिन्न मंदिरों व पिकनिक स्पाट पर नए वर्ष का जश्न मनाएंगे युवा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नववर्ष के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है। लोग पुराने वर्ष 2022 को अलविदा कह 2023 के स्वागत में जुट गए हैं। नव वर्ष रविवार होने के कारण युवा पर्यटक स्थल कुशी नगर तो कोई वाराणसी, पटना समेत अन्य जगहों पर जाने की तैयारी में हैं तो कुछ जिले के दक्षिणांचल स्थित सरयू नदी दियरा क्षेत्र जाने की तैयारी की योजना बना रहे हैं। वहीं कुछ युवक सिसवन के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर, गुठनी के सोहागरा धाम स्थित मंदिर, महाराजगंज जरती मां मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा जीरादेई स्थित देशरत्न के आवास, बड़हरिया के यमुनागढ़ मंदिर, मैरवा के हरिराम ब्रह्म मंदिर, रघुनाथपुर के नरहन, दरौली के दियरा क्षेत्र आदि जगहों पर जाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा दियरा क्षेत्र में खेतों में लगी सरसों के पौधे में लगी पीले फूल का भी आनंंद उठाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंदिरों की साफ-सफाई पूरी

नव वर्ष पर पूजा अर्चना के लिए जिला मुख्यालय स्थित राधा कृष्ण मंदिर, दुर्गा मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों में साफ-सफाई एवं सजावट का काम पूरा कर लिया गया है। इसके आसपास पूजा सामग्री की दुकानें सज चुकी हैं।

गिफ्ट व फूलों सजी दुकान

जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में नववर्ष के आगमन पर गिफ्ट एवं फूलों की दुकानें सज चुकी है। जहां गिफ्ट दुकानों पर विभिन्न प्रकार के उपहार सामग्री सजाए गए हैं वहीं फूलों की दुकान पर गुलाब, बुके, गुलदस्ता तैयार कर सजाए गए हैं जहां लोग अपने मनपसंद सामान खरीद रहे हैंं।