सिवान: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बैंकों के साथ की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में सचिव एनके प्रियदर्शी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई. बैठक में विशेषकर आगामी 10 जुलाई 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता  के लिए स्थानीय बैंको के प्रमुखों के साथ एक बैठक की. बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों से ऋण वाद तथा ऋण वसूली की निष्पादन पर विशेष बल दिया गया. सचिव ने बैंक कर्मियों को संबोधित करते है कहा कि ऋण वसूली के संबंध में बैंकों को नियमो में शिथिलता लाने की आवस्यकता है. जिससे वादों का निष्पादन भी हो और बैंको का बकाया ऋण भी वापस हो.  सचिव महोदय ने कहा कि कोरोना को लेकर ब्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ा है. देश की अर्थ ब्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा है. अतः छोटे ऋण वसूली के लिये मानवीय पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सचिव  ने आगे कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में बैंकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने 10 जुलाई 2021 को हाइब्रिड मोड में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैंक कर्मियों से सहयोग मांगा. बैंक कर्मियों ने उक्त आयोजन की सफलता हेतु हर संभव सहयोग देने का अस्वासन दिया. बैठक में वरीय बैंक अधिकारी नरेंद्र कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के राकेश कुमार, सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के योगेंद्र प्रसाद सिंह, बंधन बैंक से मनीष कुमार, कैनरा बैंक से अरविंद कुमार, पंजाब नेशनल बैंक से बी के सिंह, इंडियन ओवरसीज बैंक से मनी प्रकाश सिंह, बैंक ऑफ इंडोए निशांत राज, इंडियन बैंक चंदन कुमार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से विक्रम कुमार समेत जिला  विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी रंजीत कुमार, बलवंत सिंह, सुनीति कुमारी, अतुल कुमार, प्रकाश प्रसाद उपस्थित थे.