सिवान: पीएचसी में गंदगी देख भड़के डीएम, एमओआइसी सहित तीन के वेतन पर लगाई रोक

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने नौतन प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। पीएचसी की जांच के क्रम में लेबर रुम, ओपीडी सहित महत्वपूर्ण पंजियों की जांच की। इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख भड़क उठे। लेबर रुम में रखे मेडिकल किट में जंग लगा देखकर नाराजगी जाहिर की वहां तैनात कर्मियों को फटकार लगाई। साथ ही साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए। इसको लेकर उन्होंने कार्रवाई करते हुए एमओआइसी रविश चंद्र प्रकाश, एएनएम कमलावती व इंचार्ज अस्पताल प्रबंधक राजीव कुमार के वेतन पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यालय का पंंजी संधारित करने के दिए निर्देश :

डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय व अंचल कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किए। इस दौरान आरटीपीएस की जांच की गई। जहां जाति, आय, आवासीय सहित इडब्लूएस प्रमाणपत्र के आवेदन कम होने के कारण उन्होंने गुरुवार को सुबह छह बजे से आम जनों को इस संबंध में प्रचार-प्रसार जागरुकता को लेकर बीपीआरओ, बीडीओ व आइटी सहायक को निर्देश दिए। साथ ही बीडीओ व सीओ कार्यालय का पंंजी संधारित नहीं होने की स्थिति मेें उन्होंने जल्द से जल्द संधारित करने के निर्देश दिए। जांच के क्रम में बीडीओ, सीओ सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।