सिवान: सूबे में दूसरे स्थान पर वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाला जिला बना सीवान

0
  • शनिवार की शाम चार बजे तक करीब 60 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका था
  • 12 लाख लाभार्थियों को दिया जा चुका है वैक्सीन का दूसरा डोज
  • 23 लाख 85 हजार 876 लाभार्थियों को वैक्सीन देने का है लक्ष्य

परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में वैक्सीनेशन कार्य जोरो पर है। जिले में बनाए गए सत्र स्थलों पर लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है। इधर लाभार्थियों द्वारा वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के मामले में भी जिले का पूरे सूबे में दूसरा स्थान है। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के करीब 12 लाख लाभार्थियों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। जबकि पहला डोज लेने वालों की संख्या करीब 18 लाख 70 हजार है। शनिवार को भी जिले में वैक्सीनेशन कार्य जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम चार बजे तक करीब 60 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका था। वहीं वैक्सीनेशन के दौरान लाभार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसे लेकर कुल 499 सत्र स्थल बनाए गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अब तक 30 लाख 68 हजार 207 लाभार्थियों ने लिया वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर भरोसा करें तो अबतक जिले के कुल 30 लाख 68 हजार 207 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। इनमें पहला व दूसरा दोनों ही प्रकार के वैक्सीन का डोज लेने वालों की संख्या शामिल है। बताया जाता है कि इस वर्ष के 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया था और जो अब भी जारी है। गौरतलब है कि जिले के कुल करीब 23 लाख 85 हजार 876 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज देने का लक्ष्य रखा गया है।

वैक्सीनेशन का सबसे अधिक लक्ष्य बड़हरिया प्रखंड में

स्वास्थ्य विभाग से मिले एक आकड़े के अनुसार जिले में सबसे अधिक लाभार्थी बड़हरिया प्रखंड में हैं। यहां के लाभार्थियों की कुल संख्या 02 लाख 31 हजार 119 है। दूसरे स्थान पर गोरेयाकोठी प्रखंड का नाम है, जहां कुल 01 लाख 58 हजार 857 लाभार्थी हैं। जबकि तीसरे स्थान पर भगवानपुर का नाम है यहां कुल लाभार्थियों की संख्या 01 लाख 58 हजार 451 है।