जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर थानाध्यक्षों पर बरसे सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में गुरुवार को तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानाध्यक्षो के साथ जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर क्राइम मीटिंग किया.जहाँ जिले सभी थानाध्यक्षो से बारी बारी से पूछताछ किया और उनके थाना में दर्ज केस के सम्बंध में जानकारी ली. मीटिग के दौरान कांडों के निष्पादन में हो रही देरी को लेकर एसपी ने सभी मामलों का एक सप्ताह में निपटारा करने का सख्त आदेश जारी किया है.मीटिंग के दौरान एसपी ने सबसे पहले बारी-बारी से जिले के सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्र में हुए अपराधों की समीक्षा के साथ ही अब तक निष्पादित किए गए कांडों की जानकारी ली. कांडों के निष्पादन में देरी को देखते हुए एसपी ने कई थानाध्यक्षों की जमकर फटकार लगा डाली.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 06 09 at 6.32.53 PM 1

इस दौरान उन्होंने जल्द निष्पादन के साथ ही वारंटियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की पेट्रोलिग लगातार करने का निर्देश जारी किया.इस दौरान कई हुई लूट के मामले में हो रही देरी को ले थानाध्यक्ष की जमकर क्लास लगाई है. एसपी श्री सिन्हा ने मीटिंग के दौरान कहा कि दर्ज कांडों का अनुसंधान, मामले का डिस्पोजल सहित अपराधियों की धर पकड़ पर विशेष जोर दिया जाय.जिन थानों में इनमें से किसी मामले में लापरवाही या कोताही बरतना पाया गया,उन्हें हिदायत देते हुए ससमय निपटरा करने को कहा गया.अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा तथा अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए हर संभव प्रयासों का निर्देश दिया है.

WhatsApp Image 2022 06 09 at 6.32.53 PM 2

इस मौके पर सदर एसडीपीओ श्री जितेंद्र पांडे, महराजगंज एसडीपीओ श्री पोलस्त कुमार,नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित,जीबी नगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, महाराजगंज इंस्पेक्टर रणधीर कुमार,मुफस्सिल थनाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,महिला थनाध्यक्ष अनुराधा कुमारी, महादेवा प्रभारी विपिन कुमार,गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार,बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बड़हरिया थनाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, पचरुखी थनाध्यक्ष ददन सिंह,दरौली थनाध्यक्ष रितेश मंडल,धनौती प्रभारी अजय कुमार सिंह, हसनपुरा थनाध्यक्ष पंकज ठाकुर, सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम,सहित जिले के सभी थनाध्यक्ष मौजूद थे.