सिवान: दीपावली व छठ को लेकर शहर में रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: नगर थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से धनतेरस, दीपावली और छठ के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। सदस्यों ने बताया कि विशेषकर पुराना बाटा मोड़ से लेकर डीएवी कालेज मोड़ तक गश्त की व्यवस्था की जाए। बाजार में विशेषकर महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति पर बल दिया गया। छठ पूजा में अत्यंत भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सारे घाटों का भौतिक रूप से निरीक्षण करने पर भी चर्चा हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों का बैरिकेडिंग भी की जाएगी। पूर्व की भांति इस बार भी सारे चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। यह भी तय किया गया कि दिवाली के बाद सारे घाटों का भौतिक निरीक्षण किया जाए। बैठक में शांति समिति के वरीय सदस्य मुमताज अहमद,राजीव रंजन राजू, प्रमिल कुमार गोप,सुधीर कुमार जयसवाल,कैलाश कश्यप, सैयद माज अर्फी, ,फजल अली, प्रो असरार अहमद, सलीम सिद्दीकी , मोहम्मद कलीम, उमैर फरीद, डा अली असगर ,दयानंद, चांद अली उपस्थित थे।