सिवान: जेडए इस्लामिया कालेज में खुलेगा अध्ययन केंद्र, छात्रों को मिलेगा स्टडी मेटेरियल

परवेज अख्तर/सिवान: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने का सपना संजाेए जिले के छात्र-छात्राएं अब दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें स्टडी केंद्र से स्टडी मेटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। शहर के जेडए इस्लामिया पीजी कालेज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र का संचालन किया जाएगा। इससे छात्रों को काफी सहूलियत होगी। उक्त जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पत्राचार (दूरस्थ शिक्षा) शाखा के निदेशक प्रो. नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बिहार में यह दूसरा अध्ययन केंद्र है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ शिक्षा के लिए जनवरी और जुलाई सत्र लागू होगा। किसी प्रकार की जानकारी के लिए छात्र स्टडी सेंटर के अलावा संस्थान के आनलाइन नंबर व चैट के माध्यम से भी सीधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कालेज के शासी निकाय के सचिव जफर अहमद गनी ने बताया कि पिछले 50 वर्षों में कालेज ने शानदार शैक्षणिक यात्रा तय की है। इस केंद्र के खुलने से सारण प्रमंडल के छात्र लाभान्वित होंगे। प्रभारी प्राचार्य मो. इदरीश आलम ने बताया कि इसमें पूर्व से ही मौलाना अबुल कलाम अरबी फारसी विश्वविद्यालय हैदराबाद का अध्ययन केंद्र भी संचालित हो रहा है। मौके पर प्रो. मोहम्मद जफर इकबाल, शासी निकाय के सदस्य अधिवक्ता इरशाद अहम, प्रो. अबुल हयात, प्रो. महफूज रहमान, प्रो. बदिउद्दीन, प्रो. तौहिद अंसारी, प्रो. जफर कमली, प्रो. शौकत अली खान, प्रो. संगीता सिंह, प्रो. अंजुम आरा, प्रो. नाहिदा खातून, प्रो. अशोक प्रियंवद, प्रो. आनंद भूषण, प्रो. जितेंद्र वर्मा, प्रो. रहीमुल्लाह, प्रो. विवेकानंद पांडेय, प्रो. प्रियंकर, प्रो. तनवीर, प्रो. आशा, डा. अजहर अहमद गनी, तारिक गनी आदि उपस्थित थे।

डिप्लोमा, डिग्री के साथ कर सकेंगे पीजी कोर्स :

निदेशक ने बताया कि डिप्लोमा, डिग्री व स्नातकोत्तर स्तर के 22 तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। इसमें कंप्यूटर विज्ञान में बीएससी, बीसीए, बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस, अंग्रेजी में संचार कौशल में प्रमाण पत्र, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क में सर्टिफिकेट, प्रौद्योगिकी, जीएसटी-गुड्स एंड सर्विस टैक्स में सर्टिफिकेट, सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा इन कम्युनिकेटिव स्किल्स इन इंगलिश, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा, चीनी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश विदेशी भाषाओं में डिप्लोमा, डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, मानवाधिकार और कर्त्तव्यों में डिप्लोमा, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट में डिप्लोमा, कार्मिक प्रबंधन में डिप्लोमा, यात्रा और पर्यटन प्रबंधन में डिप्लोमा, मास्टर आफ कामर्स, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 2) कला, सामाजिक विज्ञान व सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 2), वाणिज्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024