सिवान: रंगदारी नहीं देने पर कंडक्टर को मारपीट कर रुपये छीने

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित होटल सत्यम समीप सिवान से पटना जा रही सतीश ट्रेवल्स के कंडक्टर से बदमाशों ने मारपीट कर ढाई हजार रुपये छीन लिया। वहीं प्रतिदिन एक हजार रुपये की रंगदारी की मांग भी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में बस कंडक्टर गोपालगंज के भोरे निवासी सोनू आलम ने नगर थाना में प्राथमिकी कराई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मैं सिवान से बस लेकर जा रहा था तभी सराय ओपी क्षेत्र के मौली के बथान निवासी उपेंद्र चौधरी गाड़ी रोक कर जबरन प्रवेश कर गए और गाली गलौज करने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरी पिटाई शुरू कर दी। चालन का ढाई हजार रुपये पाकेट से निकाल लिया और कहाकि पटना के लिए सवारी बैठानी है तो प्रतिदिन एक हजार रुपये रंगदारी देनी होगी नहीं तो जान से मार दिए जाओगे। पीड़ित ने अपने आवेदन में कहा है कि इसके पूर्व भी आरोपित द्वारा कई बार रंगदारी मांगी गई है।