सिवान: सीबीएसई के 10 वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चों के चेहरे खिले

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीबीएसई बोर्ड द्वारा शुक्रवार को कक्षा 10 एवं 12 का परिणाम घोषित होते ही बच्चों को चेहरे खिल उठे। बच्चों की सफलता पर शिक्षक एवं बच्चों के स्वजनों में खुशी का माहौल है। जानकारी के अनुसारसिसवन प्रखंड के कचनार निवासी पप्पू सिंह की पुत्री श्रेया कुमारी ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 95 अंक लाकर गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी सफलता पर कचनार पंचायत के सरपंच चंद्रभूषण उपाध्याय, कमलेश सिंह, विभूति सिंह, मुन्ना उपाध्याय ने खुशी व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं आंदर प्रखंड के चंदौली निवासी सविता पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रताप शेखर व सविता सिंह की पुत्री प्रज्ञा श्री ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 442 अंक यानी 88.4 प्रतिशत अपने माता-पिता का नाम रोशन की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उसकी सफलता पर प्रो. चंद्रमा सिंह, ई. अभय कुमार सिंह आदि ने खुशी व्यक्त की है। वहीं गुठनी के हरपुर स्थित गुठनी के हरपुर स्थित द ज्ञान भैरव ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में फिर से परचम लहराया है। विद्यालय के आकाश कुमार ने इस बार की दसवीं परीक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। आकाश को सामाजिक विज्ञान में 100 में से पूरे 100 अंक, गणित में 99 अंक प्राप्त हुआ है। वहीं फलक कुमार 94.2 प्रतिशत और अर्पित नाथ तिवारी ने 92.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा रितु को 90.4 प्रतिशत, शुभांकर को 89.2 प्रतिशत , माही को 89 प्रतिशत, मेघा 88.2 प्रतिशत, यशराज को 86.2 प्रतिशत, प्रेरणा को 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रबंध निदेशक एनडी मिश्र ने बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

गुठनी के सरेया स्थित आरबीटी विद्यालय के बच्चों ने 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 10वीं में हर्षित बर्णवाल ने 94.40, प्रथमेश ने 93 व प्रेम प्रकाश ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। 12 वीं में दिव्यांशु कुशवाहा ने 80 प्रतिशत तथा वैभव पांडेय ने 78 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का मान रौशन किया है। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक संदीप तिवारी एवं प्रधानाचार्य मुकेश मिश्रा, प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह, चेयरमेन राजेश गुप्ता, डा. मुकुल वर्मा, पूर्व प्रखंड प्रमुख बबन यादव, डा. रवींद्र शुक्ला ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दारौंदा प्रखंड के रैनी गांव स्थित ए के ट्यूटोरियल की कक्षा 10 की छात्रा व रैनी गांव निवासी अभय कुमार सिंह की पुत्री आस्था प्रिया ने 94.2 प्रतिशत अंक क्षेत्र का नाम रौशन की है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here