सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी बाजार निवासी इंजीनियर तारीक रहमान खान के घर भीषण चोरी

0
  • सोने चांदी के आभूषण समेत बहुमूल्य सामान ले उड़े चोर
  • इंजीनियर तारीक रहमान खान अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं दुबई में

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: गुरुवार की अलसुबह सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी बाजार से एक बड़ी खबर सामने उभर कर आ रही है कि जहां एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर दुबई में तैनात तारिक रहमान खान के घर अज्ञात चोरों द्वारा जमकर तांडव मचाते हुए करीब 8 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण सहित बहुमूल्य सामानों की चोरी कर ली है।उधर इंजीनियर तारिक रहमान खान के घर हुई भीषण चोरी को लेकर परिजनों में दहशत का माहौल कायम है।इस घटना को लेकर इंजीनियर तारीख रहमान खान ने स्थानीय मुफस्सिल थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध है एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।उधर आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।लेकिन खबर प्रेषण तक उपरोक्त घटना में पुलिस को कुछ भी सफलता हासिल नहीं हो सकी है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी बाजार निवासी स्वर्गीय मोतिउर रहमान खान उर्फ सुखी खान के पुत्र इंजीनियर तारीक रहमान खान जो अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में रहते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

chori

एक सप्ताह पूर्व तारिक रहमान खान अपने स्वदेश आए हुए थे कि इसी बीच अपने एक निजी काम से वह पूरे परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ चले गए कि इसी बीच उनके घर का ताला तोड़ चोर उनके घर के अंदर प्रवेश कर गए तथा घर के सभी कमरे को चोरों द्वारा तलाशी लेते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।पीड़ित इंजीनियर तारीक रहमान खान ने बताया कि चोरों द्वारा मेरे घर से लगभग 4 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण,एक महंगी एलसीडी टीवी जिसका कीमत लगभग 55 हजार, दो कीमती मोबाइल जिसका कीमत लगभग एक लाख रुपए, समेत महंगी महंगी कपड़े आदि को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।इंजीनियर तारीक रहमान खान ने बताया कि जब मैं अपने पूरे परिवार के साथ अपनी निजी काम से लखनऊ चला गया था कि इसी बीच ग्रामीणों द्वारा मुझे सूचना दी गई कि आपके घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम चोरों द्वारा दी गई है।तो मैं आनन-फानन में अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव पहुंचा और जब मैं घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा की मेरे घर के बेडरूम में रखे हुए सभी सामान बिखरे हुए हैं तथा चोरों द्वारा आसानी पूर्वक मेरे बेडरूम की तलाशी ली गई है।

tarik khan

और चोरी की घटना को आसानी पूर्वक चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है।यहां बताते चलें कि इसके पूर्व भी दीपावली से पहले मुफस्सिल थाना इलाके में चोरों द्वारा कई घरों को अपना निशाना बनाया गया है लेकिन अभी तक मुफस्सिल थाने की पुलिस सक्रिय चोरों के गिरेबान तक पहुंचने में विफल साबित हुई है।उधर क्षेत्रों में बढ़ रही लगातार चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस के प्रति बड़े पैमाने पर आक्रोश देखा जा रहा है। कई ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय पुलिस रात्रि गश्ती के नाम पर सिर्फ क्षेत्रों में खानापूर्ति करती है।रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस, सिवान बड़हरिया मुख्य मार्ग के बरहनी चंवर के समीप अपनी गाड़ी खड़ी कर मुख्य मार्ग से गुजरने वाले अधिकांश वाहनों से अवैध वसूली में लग जाती है।

कई ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय पुलिस रात्रि गस्ती अगर निष्ठा पूर्वक करें तो क्षेत्रों में हो रही लगातार चोरी की घटना में कमी आएगी।इस संदर्भ में पूछे जाने पर मुफस्सिल थाने कि पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है आए दिन वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में सघन रात्रि गस्ती की जाती है।वहीं बरहनी बाजार निवासी इंजीनियर तारीक रहमान खान के घर हुई भीषण चोरी के मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।वैसे घटना का पटाक्षेप के लिए इलाके के संदिग्ध ठिकानों पर एक पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।