सीवान: बैंक में रुपया जमा करवाने आई महिला के रुपये छीने

0

परवेज अख्तर/सीवान: नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ समीप स्थित केनरा बैंक में बुधवार को 80 हजार रुपए जमा कराने आई महिला को बातों में उलझाकर एक ठग ने उसके पास मौजूद रुपये ठग लिया। घटना की जानकारी उस समय हुई जब महिला ने अपने बेटे को बैंक में बुलाई। इसी बीच मौका पाकर ठग फरार हो गया।युवक को गायब देखकर पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई । पीड़ित महिला की पहचान धनौती ओपी क्षेत्र के मकरीआर गांव निवासी आशिया खातून के रूप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

बताया कि बुधवार को केनरा बैंक में रुपए जमा कराने के लिए आई थी। बैंक में रुपए जमा कराने के लिए लाइन में लगी थी कि तभी उसके पीछे खड़ा युवक उससे बातचीत करने लगा। उससे कहा कि वह रुपए जमा कर देता है, जब तक पास-बुक अपडेट करा ले। उसकी बातों में आकर वह पासबुक अपडेट कराने चली गई। इसी बीच ठग पीड़ित महिला का रुपए लेकर गायब हो गया।