सिवान: जल्द होगा कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर जयजोर पंचायत के जयजोर गांव स्थित नहर के किनारे सरकारी आम जमीन पर अब शहर की तर्ज पर ठोस व तरल कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मनरेगा पदाधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लगभग साढ़े सात लाख रुपये की लागत से कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण किया गया। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें। इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यंत्र-तत्र नहीं फेंके। अगर एक घर के लोग अपने आसपास साफ रखेंगे और और उनके पड़ोसी साफ नहीं रखेंगे तो संपूर्ण स्वच्छता के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं।