सिवान: आक्सीजन कंसंट्रेटर चोरी कर भाग रहा चोर गिरफ्तार

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित भारतीय रेडक्रांस सोसायटी से आक्सीजन कंसंट्रेटर की चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मामले में रेडक्रांस के लिपिक वीरेंद्र कुमार पांडे ने नगर थाना में आवेदन देकर उक्त चोर के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। आवेदक ने बताया कि कार्यालय के बगल स्थित कमरे में दस आक्सीजन कंसंट्रेटर रखा गया था। 16 मई की सुबह जब कार्यालय खोलने पहुंचा तो पाया कि कमरे के दरवाजा का एक पल्ला खुला हुआ था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस दौरान दूसरे गेट से ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि चार पीस आक्सीजन कंसंट्रेटर गायब है। इसकी सूचना सचिव को दी गई। अपने स्तर से खोज बीन के बाद चोर को पकड़ लिया गया। साथ ही सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि चोरी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फतेहपुर निवासी देवानंद प्रसाद के रूप में हुई है।