सिवान: वेब पोर्टल पर एंट्री को ले दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जाति आधारित गणना 2023 के प्रथम चरण के आंकड़ों को वेब पोर्टल पर इंट्री करने को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को शुरू हुआ। इस दौरान सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशिक्षकों द्वारा आइटी प्रबंधकों तथा डाटा इंट्री आपरेटरों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा वेबपोर्टल पर त्रुटिरहित इंट्री का प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए हैं। चार्ज पदाधिकारी सह सदर बीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि 7 से 21 जनवरी तक जाति आधारित गणना के प्रथम चरण में संग्रहित आंकड़ों की प्रविष्टि 20 फरवरी तक वेबपोर्टल पर अपलोड कर देना है। आइटी मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि डाटा इंट्री आपरेटर द्वारा संक्षिप्त मकान सूची के आंकड़ों को पोर्टल पर इंट्री करने के उपरांत उसका प्रिंट आउट निकाला जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसे चार्ज पदाधिकारी द्वारा संक्षिप्त मकान सूची से मिलान कराया जाएगा कि उक्त आंकड़े डाटा इंट्री आपरेटर द्वारा सही-सही भरे गए हैं अथवा नहीं, अगर उसमें कहीं त्रुटि पाई जाती है तो पोर्टल पर पुन: उसे सही किया जाएगा और आंकड़े सही हो जाने के बाद चार्ज अधिकारी द्वारा पोर्टल पर इसे अनुमोदित किया जाएगा। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर द्वितीय चरण का कार्य किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि आठ फरवरी को प्रशिक्षण के उपरांत फीडबैक के आधार पर पोर्टल में आवश्यक संशोधन करने, नौ को पोर्टल पर लोकेशन मास्टर/यूजर मास्टर के इंपोर्ट की कार्रवाई व पोर्टल पर डाटा इंट्री आपरेटर का कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाएगी। प्रशिक्षण में शिक्षक दिलीप कुमार, कार्यपालक सहायक पिंकी परवीन, बबलू कुमार, अभिषेक तिवारी, अनिल कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।