सिवान: सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक की हालत गंभीर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री मोड़ के समीप बुधवार की मध्यरात्रि ऑटो और ट्रक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों घायलों की पहचान मैरवा धाम निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार गोंड और पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी अशोक ओझा के पुत्र प्रिंस ओझा के रूप में की गई. घटना के संबंध में घायल मुकेश कुमार गोंड ने बताया कि प्रिंस एक युवती के साथ मैरवा स्टेशन पर था और स्टेशन से बाहर निकला तो मैं अपने ऑटो लेकर खड़ा था जो मुझे बोला कि रिजर्व सीवान चलना है मैंने कहा कि छह सौ रुपये लगेंगे. जिसके बाद उसने कहा कि चार सौ रुपये ले लेना और चलो. जिसके बाद मैं दोनों को बैठाकर सीवान के लिए चल पड़ा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

सीवान पहुंचने के बाद फतेहपुर बाईपास गली नंबर चार में प्रिंस ने युवती को उतार दिया जिसके बाद युवती चली गई.पुनः प्रिंस ने कहा कि मुझे मैरवा स्टेशन छोड़ दो मैंने कहा कि ठीक है. जिसके बाद मैं बबुनिया मोड़ पहुंचा बबुनिया मोड़ के पास उसने कहा कि स्टेशन चलो. स्टेशन जाने के बाद उसने शराब खरीदी और शराब पीने लगा जिसके बाद मैंने मना किया लेकिन वह नहीं माना और बोला कि मैं तो शराब पिया ही हूं तुम भी पियो इसके बाद जबरदस्ती उसने शराब पिला दिया. शराब पीने के बाद मैं ऑटो लेकर मैरवा के लिए चल पड़ा. अभी मैं दरोगा राय कॉलेज के समीप था तो उसने बोला कि ऑटो मैं चलाऊंगा मैं बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलाता हूं. तभी मैंने ऑटो प्रिंस को दे दिया और प्रिंस ने सुता फैक्ट्री के समीप खड़ी बालू के ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जीसमें हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलवस्था में पुलिस ने हम दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इधर पुलिस ने प्रिंस की परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी और प्रिंस के परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर किसी निजी अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.