सिवान: मेहंदार से दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के 14 मोबाइल जब्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मेहंदार मंदिर परिसर से दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार मोबाइल की निशानदेही पर चोरी की 14 मोबाइल बरामद की है। गिरफ्तार चोर की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के टड़वा निवासी असरफ और चांद के रूप में हुई हैं। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मोबाइल चोरों की निशानदेही पर ओपी पुलिस ने सिवान शहर स्थित एक मोबाइल दुकान में कार्यरत सूरज नामक एक कर्मी को भी गिरफ्तार किया है तथा मोबाइल दुकान से चोरी की 14 मोबाइल भी बरामद की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मामले में ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार चोर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। प्रत्येक मोबाइल को पांच से सात हजार रुपये में बेच देते थे। इसका इस्तेमाल साइबर अपराध में किया जाता था। ज्यादा मोबाइल चोरी करने पर इन्हें काफी अच्छी रकम मिलती थी। एक दिन में चोर सात से आठ मोबाइल फोन की चोरी करते थे, इससे वह कम से कम 30 से 40 हजार रुपये कमाते थे। ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों पर प्राथमिकी कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।