सिवान: नप की बैठक में बजट का निर्धारण करते हुए सर्वसम्मति से किया गया अनुमोदन

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद सभागार में शनिवार को बोर्ड की विशेष बैैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने की। इस दौरान प्रस्ताव पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श करते हुए बजट का अनुमाेदन किया गया। इस दौरान शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने व साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई। बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बिहार नगरपालिका बजट मैनुअल, बिहार नगरपालिका लेखा मैनुअल, बिहार नगर पालिका लेखा नियमावली 2014 व बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 में दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1 अरब आठ करोड़ दो लाख एक हजार 184 रुपए का बजट रखा गया है। बताया कि वित्तीय बजट में प्रारंभिक शेष ( रोकड़ एवं बैंक) राशि 15 करोड़ 46 लाख 94 हजार 293 रुपये है। वहीं कुल प्राप्ति 94 करोड़ 13 लाख 83 हजार 300 रुपये तथा अंतिम शेष एक करोड़ 58 लाख 76 हजार 409 रुपये है।

इन मदों से नगर परिषद को आय की होगी प्राप्त :

संपत्ति कर/होल्डिंग टैक्स मद में दो करोड़ 42 लाख रुपये के आय प्राप्ति का प्रावधान किया गया है। वहीं विज्ञापन कर हेतु 6.5 लाख, टावर टैक्स से प्राप्त होने वाले मद में 30 लाख 25 हजार रुपये, अन्य करो से आय में कुल 8.4 लाख रुपये, दूसरे के द्वारा एकत्र करो और ड्यूटी/नागरिक सुविधाओं से किराया मद में एक करोड़, पैनल बनाने और पंजीकरण शुल्क/रिकार्ड का प्रमाण पत्र या निकालने के लिए शुल्क/नियमन शुल्क व अन्य शुल्क के मद में एक करोड़ 13 लाख 97 हजार 500 रुपये, उपभोक्ता प्रभार, सेवा/प्रशासनिक प्रभार मद में 15 लाख 57 हजार 748 रुपये, बैंक खातों से ब्याज एवं विविध आय मद में 55 लाख का प्रावधान किया गया है। वहीं स्टांप ड्यूटी मद में छह करोड़ 60 लाख रुपये का अनुमान है।

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए की जाएगी पहल :

नगर परिषद की मुख्य पार्षद सेंपी देवी व उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि बजट पर चर्चा व अनुमोदन को लेकर पार्षदों से राय लिए गए। योजनाओं के आधार पर तैयार बजट को विभाग को भेजा जाएगा। कहा कि मुख्य रूप से शहर को सुंदर व स्व्च्छ बनाने को लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। बैठक में पार्षद जायदा खातून, सुनीता देवी, पवन कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, संगीता देवी, असलम मंसूरी, वसीमा खातून, नाहिदा परवीन, संतोष कुमार यादव, मो. शहाबुद्दीन सिद्दीकी, अर्चना देवी, उर्मिला देवी, लाडली खातून, मो. जावेद सहित अन्य सभी पार्षदगण उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024