सिवान: पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक रविवार को डीएवी मोड़ स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के सैकड़ो पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता श्रवण कुमार सिंह ने की। बताया कि पूर्व सैनिकों के इस बैठक में बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें ईसीएचएस जिला सैनिक बोर्ड और कैंटीन के मुद्दे थे। इसके साथ ही कुछ अन्य मुद्दे एवं समस्याएं पर भी चर्चा किया गया। जिलाध्यक्ष कैप्टन उत्तम सिंह ने सभी जिला उपाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने अपने प्रभार वाले प्रखंडों में प्रत्येक सप्ताह दौरा करके संगठन को मजबूत किया जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिक हमारे साथ जुड़ें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही पूर्व सैनिकों के स्वरोजगार संबंधी रूपरेखा तैयार की गई। महासचिव सूबेदार मेजर अरविंद सिंह ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय व ईसीएचएस पॉली क्लिनिक आने वाले पूर्व सैनिकों से मिलकर संगठित करने का आश्वासन दिया। अंत में सभाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को शुक्रवार को सौंपे गए ज्ञापन पर विस्तृत चर्चा किया। बताया कि जिलाधिकारी ने ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रदीप सिंह, राम बाबू गुप्ता, अब्दुल कादिर, भगवान सिंह, सुनील सिंह, अली अकबर, अयूब अंसारी, बलवंत सिंह, दीनानाथ सिंह, एच एन सिंह, मुकेश यादव सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित हुए।