सिवान: विधु शेखर पांडे को पुनः कांग्रेस पार्टी की कमान

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडे को पुनः जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत होने से पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।आज उनके सिवान पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला तथा अबीर गुलाल लगाकर के उनके नियुक्ति का जश्न मनाया गया।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष शिवधारी दुबे ने कहा कि यह कार्यकर्ता को उचित सम्मान देने का आलाकमान का निर्णय स्वागत योग्य है।इससे जिले में पार्टी और सुदृढ़ होगी।बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डॉ एहतेशाम अहमद ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा जिस प्रकार से पार्टी के संगठन पर ध्यान दिया जा रहा है और उचित कार्यकर्ताओं को सम्मान एवं जिम्मेदारी दी जा रही है वह दिन दूर नहीं जब बिहार में कांग्रेस के गौरवशाली दिन वापस लौट जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदुमन राय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे,सोनिया गांधी,राहुल गांधी तथा सभी वरिष्ठ नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि डॉ.पांडे पिछले कार्यकाल में शानदार तरीके से पार्टी का नेतृत्व किया है और इसी के प्रतिफल के रूप में उन्हें पुनः नियुक्त किया गया है।जिले के चारों ओर से कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुबारकबाद दिया।मुबारकबाद देने वालों में प्रमुख रूप से एसएम फजले हक,सुशील कुमार,नीरज यादव,शशि गुप्त,ईद मोहम्मद ,रामाकांत सिंह ,प्रमोद तिवारी,ओम प्रकाश मिश्रा ,आजम अली ,ध्रुव लाल कुशवाहा लालबाबू खरवार ,मनोज तिवारी ,संतोष पांडे ,मोहम्मद अलाउद्दीन,अली हुसैन,अजीत उपाध्याय,आसिफ अली,आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।