सिवान: सड़क निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

0
virodh
  • अधिकारियों व प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी
  • अधूरे निर्माण कार्य से आवाजाही में होती परेशानी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के प्रखंड के कृष्णपाली से गोपालपुर जाने वाली लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क का कार्य अधूरा रहने से लोगों में नाराजगी है। इसको लेकर मंगलवार को परमानंदपुर के पास लोगों ने पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ स्थानीय विधायक की उपस्थिति में जीनियस कंस्ट्रक्शन द्वारा 25 सितंबर 2017 को किया गया था। कार्य के प्रारंभ होने के साथ मुख्य सड़क से सुदूर क्षेत्र के करीब पांच गांव परमानंदपुर, हथौड़ी, गोपालपुर, कुर्मीटोला व रामनगर के लोगों को पक्की सड़क के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने की आस जगी। लेकिन कार्य प्रारंभ होने के कुछ ही दिनों बाद जीनियस कंस्टक्शन द्वारा निर्माण कार्य बीच में ही अधूरा छोड़कर बंद कर दिया गया। जिसके बाद अब तक यह सड़क बदतर स्थिति में में पड़ी हुई है। जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार संबंधित पदाधिकारियों से आग्रह भी किया गया। बावजूद इसके आधी अधूरी निर्मित सड़क का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो सका। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए पूर्व में भी विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। हालांकि संबंधित पदाधिकारी लगातार इसे नजरअंदाज करते आ रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

क्या कहते हैं अधिकारी

पथ निर्माण विभाग के जेई चंदन कुमार ने बताया कि अर्द्ध निर्मित सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने में मूल रूप से निर्माणक एजेंसी और उसके ठेकेदार पूर्णरूपेण दोषी हैं। निर्माणाधीन सड़क के ठेकेदार को काली सूची में डालने के लिए अंतिम नोटिस दिया जा चुका है। विभाग द्वारा ठेकेदार पर इस कार्य को पूरा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यथाशीघ्र इस सड़क का अधूरा कार्य पूरा करा दिया जाएगा।