रघुनाथपुर: परामर्शी समिति की बैठक में लोगों को टीका लगवाने पर जोर

0
  • सदस्यों ने टीका की किल्लत दूर करने व गांवों में कैंप लगाने की मांग की
  • परामर्शी समिति के अध्यक्ष और बीडीओ ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
  • 11 लाख 42 हजार की लागत से बनायी गयी है बाउंड्रीवॉल व गेट

परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय परामर्शी समिति की बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरूआत में सदस्यों और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ परिचय किया। इसके बाद विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को टीका लगवाने पर जोर दिया गया। सदस्यों ने सभी गांवों में बारी-बारी से कैंप लगाने की मांग की। बीडीओ ने सदस्यों की मांगों पर आश्वासन दिया कि टीका पर्याप्त रहने पर गांवों में भी कैंप लगेगा। कहा कि पहले से लग भी रहा है। बैठक से पहले प्रखंड कार्यालय के आगे में बनायी गयी बाउंड्रीवॉल और गेट का लोकार्पण किया गया। 11 लाख 42 हजार की लागत से बने गेट और बाउंड्री का उद्घाटन प्रखंडस्तरीय पंचायत समिति परामर्शी समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और बीडीओ अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रखंड स्तरीय परामर्शी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि उनका सपना था कि जब वे प्रमुख बनेंगे तो ब्लॉक कैंपस की घेराबंदी और गेट लगवाने का काम करेंगे। आज इसका उद्घाटन करते मुझे खुशी हो रही है। प्रखंड क्षेत्र के लोगों की वर्षों से यहीं मांग थी। कहा कि कोई भी काम मजबूत इच्छाशक्ति की बदौलत होती है। कहा कि ब्लॉक कैंपस का मुख्य द्वार का निर्माण पंचायत समिति के 15वें वित्त आयोग मद से निर्मित हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक करने के लिए नहीं था कोई सभागार

समिति अध्यक्ष ने कहा कि आज से तीन साल पहले ब्लॉक और इसके कैंपस की क्या स्थिति थी, सभी जानते हैं। बैठक करने के लिए कोई सभागार तक ढ़ग का नहीं था। आज सबकुछ उपलब्ध हो गया है। बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि रघुनाथपुर की जनता के हित में सारे कार्य किए जाएंगे। उद्घाटन के मौके पर पंचायत समिति सदस्य नागेन्द्र मिश्र, संजय पाल, योगेन्द्र भगत, रवि कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, महिपाल सिंह, राजेन्द्र साह, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक मनोज कुमार पांडेय, हिमांशु कुमार सिंह, नागेंद्र साह गोंड, रघुनाथ प्रसाद, अनिल कुमार मिश्र, मोहम्मद आलम, विजय कुमार यादव व ऋषिकेश सिंह सहित प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।